ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में एक बड़ा हादसा हो गया जिसके बाद हर तरफ अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि सोसाइटी के रिसेप्शन एरिया में सोमवार को फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस दौरान रिसेप्शन पर कोई भी नहीं था जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने बेकार सामग्री का इस्तेमाल किया है। सोसाइटी में रहने वाले गौरव ने बताया कि सोमवार सुबह टावर 20 के रिसेप्शन एरिया में अचानक फॉल्स सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे सोफे पर गिर गया। सुबह होने के कारण कोई भी रिसेप्शन पर मौजूद नहीं था, जिसके कारण किसी को चोट नहीं लगी और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसायटी की निर्माण गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है, जिसके कारण इस तरह के हादसे से हो रहे हैं, जो कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसायटी के मेंटनेंस में लापरवाही बरती जा रही है। जबकि हर महीने समय से मेंटेनेंस शुल्क लिया जाता है उसके बाद भी सुविधा और लोगों की सुरक्षा में कटौती की जा रही है।
सोसाइटी में बिजली की समस्या भी काफी बढ़ गई है। वही प्लास्टर गिरने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। लोगों ने अथॉरिटी से स्ट्रक्चर ऑडिट करने की मांग की है। वह बिल्डर प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
