इंदौर में फुटपाथ पर सो रहे मजदूर की पत्थर से कुचलकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Advertisements Advertisements इंदौर से इस वक्त की सबसे सनसनीखेज खबर सामने आई है. एमजी रोड थाना इलाके में बीती रात एक मजदूर की बड़ी बेरहमी…

n6639146781747031674266e9d1cdbfa703773ee75e600456ce4567026a7a870801f618a5fda02f587a4083
Advertisements
Advertisements

इंदौर से इस वक्त की सबसे सनसनीखेज खबर सामने आई है. एमजी रोड थाना इलाके में बीती रात एक मजदूर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. नंदलालपुरा मेन रोड पर मसाले की एक दुकान के बाहर फुटपाथ पर सो रहे नारायण नाम के शख्स को किसी ने भारी पत्थर से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक की पहचान नारायण पिता हीरालाल के रूप में हुई है. वह सिवनी मालवा का रहने वाला था और इंदौर के सूर्य परिसर में एक दुकान में काम करता था.

बताया जा रहा है कि नारायण रोज की तरह शुक्रवार रात भी काम निपटाने के बाद पास की एक दुकान के सामने फुटपाथ पर सो गया था. आधी रात के करीब किसी अज्ञात शख्स ने उस पर अचानक हमला कर दिया. भारी पत्थर से सिर कुचलकर उसकी जान ले ली. इसके बाद आरोपी ने मृतक की जेब टटोलकर पैसे निकाले और फरार हो गया.

सुबह जब लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. किसी ने फौरन पुलिस को खबर दी. मौके पर थाना प्रभारी और एफएसएल की टीम पहुंची और जांच शुरू की गई. नारायण का शव एम वाय अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस को घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे से बड़ा सुराग हाथ लगा है. फुटेज में आरोपी साफ नजर आ रहा है. वह किस तरह पत्थर से वार कर रहा है ये भी साफ देखा जा सकता है. डीसीपी हंसराज सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि शाम तक गिरफ्तारी हो सकती है.

इस खौफनाक वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. लोग दहशत में हैं. सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि फुटपाथ पर रातें गुजारने वाले गरीब मजदूर कितने सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.