सड़क हादसे के बाद पिकअप वाहन में लगी भीषण आग, दो लोग घायल

शनिवार देर शाम मसूरी कोलूखेत के निकट एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें अचानक आग लग गई। इस हादसे के…

1200 675 24191604 thumbnail 16x9 pick 1

शनिवार देर शाम मसूरी कोलूखेत के निकट एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें अचानक आग लग गई। इस हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची। फायर सर्विस के जवानों ने बड़े संघर्ष के बाद वाहन में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर हटाकर यातायात को फिर से सुचारू किया। इस दौरान वाहन में सवार दो व्यक्ति, चालक जसविंदर और अनिल कुमार, मामूली घायल हुए, जिन्हें मसूरी उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस अब हादसे की पूरी जांच कर रही है।

मसूरी कोतवाल सतांश कुवर ने बताया कि यह दुर्घटना मसूरी कोलूखेत पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर पहले देहरादून की तरफ हुई थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण स्थिति काफी भयावह हो गई थी, लेकिन समय पर फायर सर्विस के पहुंचने से बड़ा नुकसान टल गया।

इससे पहले 20 अप्रैल 2025 को भी कैंपटी-मसूरी रोड पर जीरो प्वाइंट के पास एक टैक्सी में अचानक आग लगने की घटना हुई थी। उस समय कार में एक बच्चा समेत पांच लोग सवार थे, जो समय रहते कार से बाहर निकल गए। फायर सर्विस और पुलिस के तत्काल पहुंचने से उस आगजनी को भी जल्द बुझा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।