मीटिंग के बीच अचानक तेज खांसी और पसीने से सरकारी अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

लखनऊ में एक सरकारी अधिकारी की अचानक मौत हो गई। वे सचिवालय में काम करते थे। बुधवार को मीटिंग के दौरान उनका दिल का दौरा…

n6662592951748504081415f057c145d2a643fc46450b1e27c02ef3ff7cbfcb350adc2e41b83d145f649cae

लखनऊ में एक सरकारी अधिकारी की अचानक मौत हो गई। वे सचिवालय में काम करते थे। बुधवार को मीटिंग के दौरान उनका दिल का दौरा पड़ गया। पंकज कुमार 48 साल के थे और 2013 बैच के अनुभाग अधिकारी थे। मीटिंग चल रही थी तभी उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। वे पसीने-पसीने हो गए और बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद खबर पर शोक जताया और परिवार के प्रति संवेदना दी।

इससे पहले भोपाल में भी एक घटना हुई थी। जहां एक 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया था। उसके पिता जनरेटर रूम की तरफ भागे लेकिन रास्ते में सीने में दर्द से गिर पड़े और फिर उनका भी निधन हो गया। यह दोनों घटनाएं हार्ट अटैक की बढ़ती समस्याओं को दिखाती हैं और सावधानी की जरूरत बताती हैं।