गर्मियों का मौसम आ चुका है और इसके साथ ही बच्चों के स्कूल स्टार्ट हो गए हैं। कई जगह क्लासेस पहले शुरू हो गई थी तो कई जगह पर अब शुरू हो गई हैं।
सर्दियों में कई बच्चे बिना नहाए स्कूल चले जाते हैं पेरेंट्स भी ठंड को देखते हुए बच्चों को नहाने के लिए फोर्स नहीं करते लेकिन यह बात भी सही है कि रोज नहाना पर्सनल हाइजीन के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन बच्चे तो बच्चे ही होते हैं। सर्दियों में ना नहाने के उनके पास कई बहाने होते हैं।
हालांकि गर्मियों में ऐसा ना करना दूसरों के लिए मुश्किलें पैदा करता है। स्कूल में गर्मियों के मौसम में ना नहा कर जाना बाकी बच्चों के लिए किसी टॉर्चर से काम नहीं होता है। पसीने की बदबू से दूसरे परेशान हो जाते हैं।
ऐसे ही एक बच्चे की शिकायत स्कूल की टीचर ने उसके पेरेंट्स से की। टीचर ने उन्हें बताया कि उनका बेटा क्लास में अच्छा नहीं स्मेल करता है। ऐसे में उसे जल्द से जल्द नहलाया जाए। जब इस चिट्ठी का जवाब टीचर को वापस मिला तो उसे पढ़कर बाकी लोगों की तरह टीचर भी हैरान रह गई होगी।
पेरेंट्स ने इस चिट्ठी का बेहद मजेदार जवाब लिखकर वापस भेजा। सोशल मीडिया पर यह चिट्ठी अब वायरल हो रही है और इसमें एक स्कूल के टीचर द्वारा उसके क्लास में पढ़ने वाले बच्चे के पेरेंट्स को यह बताया है कि उनका बच्चा अच्छा स्मेल नहीं करता है। ऐसे में जितनी जल्दी हो सके बच्चों को नहलाया जाए लेकिन जब राहुल के पैरंट्स ने यह चिट्ठी पढी तो उन्होंने भी इसका जवाब टीचर को दिया।
उन्होंने लिखा कि राहुल कोई गुलाब नहीं है जो उसे सूंघा जाता है आप सिर्फ उसे पढ़ाने का काम करें।
