दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भड़की आग, कई राज्यसभा सांसदों का घर, संसद से मात्र 200 मीटर दूर संवेदनशील इलाका

दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में बड़ा आग का हादसा हुआ है। इस बिल्डिंग में राज्यसभा के सांसद भी रहते…

n6856063201760778446451c627f12212a0144981884e893b68eb94d72b1fee4d5ac49de081000dd12dd0ab

दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में बड़ा आग का हादसा हुआ है। इस बिल्डिंग में राज्यसभा के सांसद भी रहते हैं और यह संसद भवन से केवल 200 मीटर की दूरी पर है।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। आग की वजह से स्थानीय लोग और अधिकारी काफी चिंतित हैं क्योंकि यह क्षेत्र संवेदनशील और महत्वपूर्ण माना जाता है।

अभी तक आग लगने का कारण और नुकसान का पूरा विवरण सामने नहीं आया है। दमकल की छह गाड़ियां लगातार आग बुझाने में जुटी हैं और कर्मी पूरी मेहनत कर रहे हैं।

घटनास्थल से आए फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस लोग बिल्डिंग से बाहर निकलने के लिए कह रही है। ग्राउंड फ्लोर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं