हल्द्वानी में आज पंचायत चुनाव की मतगणना का माहौल बना हुआ है। जिले भर से आए नतीजों के बीच एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में मतगणना का काम जारी है। सुरक्षा को लेकर यहां काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं। चारों तरफ पुलिस की मौजूदगी साफ नजर आ रही है। इस भीड़भाड़ और सख्ती के माहौल में एक महिला पुलिसकर्मी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
ये थीं महिला कॉन्स्टेबल राधा रानी जो हल्द्वानी कोतवाली में तैनात हैं। आज उनकी ड्यूटी एचएन इंटर कॉलेज मतगणना केंद्र पर लगी थी। खास बात ये रही कि राधा रानी ड्यूटी पर अपनी चार महीने की बेटी को साथ लेकर पहुंचीं। एक तरफ सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहीं थीं और दूसरी तरफ मां का फर्ज भी अदा कर रही थीं। मतगणना केंद्र में मौजूद हर शख्स राधा रानी की ममता और जिम्मेदारी दोनों को देख कर भावुक हो गया।
राधा रानी ने बताया कि उनके पति शिक्षा विभाग में काम करते हैं। आज वो भी ड्यूटी पर गए हैं। ऐसे में बच्ची को घर पर अकेला नहीं छोड़ सकती थीं। इसलिए उसे गोद में लेकर अपनी ड्यूटी पर आ गईं। उन्होंने कहा कि बच्ची बहुत छोटी है। इसलिए साथ लाना मजबूरी भी है और दिल की बात भी।
हालांकि कुछ वक्त बाद अधिकारियों ने उनकी हालत को समझते हुए मतगणना स्थल से हटाकर उन्हें कोतवाली भेज दिया। ताकि वो थोड़ी राहत के साथ अपना काम कर सकें। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। राधा रानी ने आज साबित कर दिया कि एक महिला चाहे तो मां भी रह सकती है और अपने कर्तव्यों को भी पूरी ईमानदारी से निभा सकती है।
हल्द्वानी विकासखंड में आठ राउंड की गिनती होनी है। कुल अट्ठाईस टेबल पर मतगणना हो रही है। हर टेबल पर चार कर्मचारी और एक सुपरवाइजर की जिम्मेदारी तय की गई है। सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र खुद नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे केंद्र पर सुरक्षा मजबूत है। किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रोक है। बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति कोई जुलूस नहीं निकलेगा।
