उत्तरकाशी। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। गंगोत्री हाईवे में एक डंपर खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही, वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना बीती रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। गंगोत्री हाईवे पर रमोला गांव के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में बबलू पुत्र मन बहादुर, उम्र 19 वर्ष, मूल निवासी नेपाल, हाल निवास चिन्यालीसौड़ की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक पंकज, निवासी पुरोला घायल हो गया।
घायल वाहन चालक को 108 आपातकालीन सेवा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया है।

