कार चला रही महिला के सामने अचानक बोनट से आया एक अजगर

 नई दिल्ली: एक महिला ने अपनी कार के बोनट के नीचे एक पांच फुट लंबा अजगर देखा जिससे वो बुरी तरह डर गई। उसने इसके बाद कार…

ea2acebca22de838df5b5f4e44329e55
 नई दिल्ली: एक महिला ने अपनी कार के बोनट के नीचे एक पांच फुट लंबा अजगर देखा जिससे वो बुरी तरह डर गई। उसने इसके बाद कार से बाहर निकल कर सांप पकड़ने में महारत रखने वाले मिस्टर हंटले को फोन करके बुला लिया। सनशाइन कोस्ट पर नूसा में सांपों को पकड़ने और छोड़ने के विशेषज्ञ ल्यूक हंटले वहां पहुंचे और बहुत ही सावधानी से अजगर को कार के बोनेट से बाहर निकाला।  

हंटले ने कार से सांप को बाहर निकालने का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा, मुझे इसके सिर को पकड़ना चाहिए इसके चारों ओर खुद के शरीर को लपेटे रखने के लिए बहुत सी चीजें थीं और जलने के लिए गर्म इंजन की सतह थी। यह सबसे अच्छा विकल्प था।  

हंटले ने ये भी बताया कि उन्होंने अजगर के सिर से पकड़ने का विकल्प क्यों चुना। उन्होंने कहा, मुझे ऐसा करना अक्सर पसंद नहीं है, लेकिन यह तरीका सुनिश्चित करता है कि मैं उसे हर समय देख सकूं। जैसे ही मैंने उसकी पूंछ को इंजन से ऊपर आते देखा, मैं समझ गया कि यह सुरक्षित है।