बिहार के जहानाबाद जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपने आप को गोली मार ली और आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस लाइन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
बताया जा रहा है कि सिपाही का नाम विनोद चौधरी था जो गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वह फिलहाल जहानाबाद कोर्ट में तन था और हाल ही में उसका तबादला रोहतास जिले में किया गया था।
बताया जा रहा है कि एक महीने पहले उसकी पत्नी का बीमारी से निधन हो गया था जिससे वह काफी दुखी था और मानसिक तनाव में भी था।
रविवार दोपहर में उसने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप और एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।
हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव और डिप्रेशन को मुख्य कारण माना जा रहा है। मीडिया को फिलहाल घटनास्थल के आसपास कवरेज की अनुमति नहीं दी गई है।