रामनगर के इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाला उफान पर था। नैनीताल जिले के रामनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर स्थित इस नाले में जलस्तर इतना बढ़ गया था कि सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी। इस बीच एक रोडवेज बस चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए भारी बहाव वाले नाले को पार करने की कोशिश की। बस में 12 से 15 यात्री सवार थे। तेज पानी के बीच बस फंस गई और स्थिति गंभीर हो गई। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत जेसीबी मंगाकर बस को सुरक्षित बाहर निकाला। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बस चालक के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि उस समय पुलिस ने पहले ही सभी वाहनों को नाले के पास से गुजरने से रोक दिया था, लेकिन बस चालक ने पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर बस को नाले में उतार दिया। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि इस मामले में गर्जिया चौकी के पुलिसकर्मी राजीव कुमार की तहरीर के आधार पर एफआईआर नंबर 289/25 के तहत धारा 281 और 125 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
