ऋषिकेश में लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह मात्र दो घंटे की तेज बारिश ने शहर की सड़कें जलमग्न कर दी। श्यामपुर बाईपास और मनसा देवी से ढालवाला तक की सड़क पर पानी का तेज बहाव दिखाई दिया।
गंगोत्री हाईवे पर हालात और भी भयावह रहे। बारिश से आए मलबे और पानी के सैलाब में यात्रियों से भरी बस फंस गई। इसके पीछे कई छोटे वाहन भी मलबे में अटक गए। बस में बैठे लोग डर के मारे चीखने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बारिश रुकने और पानी कम होने के बाद जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाया गया। श्यामपुर बाईपास के जंगलों से बहता पानी भी हाइवे पर पहुंच गया था जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। कई चालक खड़े खतरे के बावजूद पानी में गाड़ी निकालते नजर आए।
जंगलों में जमा पानी अब आबादी के क्षेत्र में घुस गया है। गीता नगर की गलियां पानी से भर गई हैं और सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं। निचले इलाकों जैसे गंगानगर और चंदेश्वर नगर में भी बारिश ने पानी भर दिया है। लोग घरों से निकलने में भी मुश्किल महसूस कर रहे हैं। जनजीवन पूरी तरह ठप्प नजर आ रहा है।
