ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बस और टैक्सी में जबरदस्त टक्कर, छह लोग घायल

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देवप्रयाग के पास रघुनाथ होटल के सामने एक बस और टैक्सी में जबरदस्त…

IMG 20250603 180603

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देवप्रयाग के पास रघुनाथ होटल के सामने एक बस और टैक्सी में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पाली ले जाया गया है।

थाना देवप्रयाग के प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने जानकारी दी कि हादसा उस वक्त हुआ जब श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही हिमगिरी बस और ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही एक टैक्सी आमने सामने आ गईं। बताया गया है कि टैक्सी ड्राइवर भजनलाल जो कि रुद्रप्रयाग का रहने वाला है वह गलत दिशा में वाहन चला रहा था। इसी वजह से ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि टैक्सी में बैठे सभी छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। कुछ के हाथ पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर भी आया है।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों में छह साल की मोक्षिका कश्यप शामिल है जो दिल्ली के सदर बाजार की रहने वाली है। उसके पिता मनीष कश्यप भी घायल हुए हैं। कामनी कश्यप उम्र 49 साल पत्नी मनीष कश्यप। सरोज कदम जो कि दिल्ली निवासी हैं और राजेंद्र कुमार की बेटी हैं। मुन्नी देवी जो राजेंद्र कुमार की पत्नी हैं। इसके अलावा राजेश पुत्र शिव पुजन निवासी बधोली संतकबीरनगर और उनकी पत्नी पूनम भी घायल हुए हैं। सभी को पुलिस की गाड़ी से देवप्रयाग अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज जारी है।

हादसे के बाद दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर सड़क को साफ किया गया और ट्रैफिक सामान्य कर दिया गया है।