यूटीईटी परीक्षा में छात्र और छात्रा ने बुकलेट बदलकर मचाया हड़कंप, जांच अधिकारी सक्रिय

रामनगर में उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान नैनीताल जिले के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में परीक्षा के माहौल में अचानक हड़कंप मच गया। परीक्षा…

IMG 20250928 123555

रामनगर में उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान नैनीताल जिले के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में परीक्षा के माहौल में अचानक हड़कंप मच गया। परीक्षा के दौरान एक युवक और युवती ने आपस में अपनी बुकलेट बदल ली जिसे देखकर कक्ष में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना परीक्षा समाप्त होने से कुछ ही मिनट पहले हुई थी। कक्ष में मौजूद अन्य छात्रों ने यह नजारा देख कर तुरंत कक्ष निरीक्षक को सूचित किया। कक्ष निरीक्षक ने दोनों अभ्यर्थियों से बुकलेट वापस ली लेकिन तब तक समय पूरी तरह समाप्त हो चुका था।

इस घटना के बाद कक्ष निरीक्षक और छात्रों ने पूरी जानकारी प्रधानाचार्य संजीव शर्मा को सौंप दी। प्रधानाचार्य ने मामले को गंभीरता से लिया और विस्तृत रिपोर्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को भेज दी। परिषद ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र से अनियमितता की सूचना मिलती है तो उसका संज्ञान लेकर जांच की जाती है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद परीक्षा केंद्रों की निगरानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। परिषद ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।