12वीं की छात्रा का हुआ मर्डर फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, बात नहीं की तो मार डाला!

Advertisements Advertisements मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, यहां 12वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी…

n66300592517464286760508d7c4cbde844752916f2878a8fc96bb3368a732ac7eaaaee0176e8eb2cd59e90
Advertisements
Advertisements

मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, यहां 12वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव उमरबन पुलिस चौकी क्षेत्र के एक खेत में मिला।लड़की की उम्र मात्र 17 साल थी।


धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेश गर्ग का कहना है कि शव मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई। शुरुआत में ये मामला सस्पेंस से भरा लग रहा था, लेकिन जब परिजनों और सहपाठियों से पूछताछ हुई तो हकीकत सामने आने लगी।


पुलिस को जानकारी मिली कि मृत छात्रा का एक सहपाठी पिछले कुछ समय से उसे परेशान कर रहा था जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने हैरान करने वाली बात कुबूल की। उसने बताया कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से वह बेहद दुखी था।


आरोपी लड़के ने शुक्रवार रात को लड़की को खेत में बुलाया। भरोसे में लेकर जब वह वहां पहुंची, तो उसने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने वहां से फरार होने की कोशिश की, लेकिन फोरेंसिक साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।


पुलिस अधिकारी का कहना है की घटना स्तर पर सबूत मिले हैं और फोरेंसिक चार्ज के आधार पर कैसे बनाया जाएगा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।