अल्मोड़ा— फायर कर्मियों (Fire worker) ने सीखें स्ट्रेचर ड्रिल व ​रस्सियों से गांठ लगाने के गुर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा, 01 फरवरी 2021
विषम परिस्थितियों व आपदा से निपटने को लेकर फायर (Fire worker) कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान फायर कर्मियों को स्ट्रेचर ड्रिल व रस्सों से गांठ लगाने के टिप्स बताएं गए।

new-modern

पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में फायर स्टेशन अल्मोड़ा में फायर स्टेशन इंचार्ज उमेश चंद्र परगाईं के नेतृत्व में फायर (Fire worker) स्टेशन के कर्मचारियों को रस्सियों से अलग-अलग प्रकार गांठे लगाना तथा स्ट्रेचर ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान फायर कर्मियों को आपदा उपकरणों स्टार्ट करना व कुशलतापूर्वक उनका प्रयोग करने का अभ्यास कराया गया और इससे सम्बंधित आवश्यक जानकारी दी गई।

अल्मोड़ा- रॉयल राजपूत की टीम ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) 2021 का खिताब

फायर (Fire worker) स्टेशन इंचार्ज उमेश चंद्र परगाईं ने कहा कि आपदा या विषम परिस्थितियों या किसी घटना के दौरान उससे निपटने व घायल को रेसक्यू कर अस्पताल तक पहुंचाने आदि का अभ्यास कराया गया। उन्होंने कहा कि मासिक टास्क का उद्देश्य कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ाने व एकरूपता लाने हेतु किया गया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/