CM Rawat का वादा- शिल्प कला के साथ भवन बनाने वाले को मिलेगी अतिरिक्त मंजिल बनाने की अनुमति

Newsdesk Uttranews
5 Min Read

Promise of CM Rawat- Builder with craftsmanship will get permission to build additional floors

अल्मोड़ा, 28 जनवरी 2021- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM Rawat) ने कहा कि उत्तराखंड की शिल्प कला के साथ भवन बनाने वाले को अतिरिक्त मंजिल बनाने की अनुमति दी जाएगी।

new-modern
CM Rawat

उन्होंने कहा कि शिल्प हमारी पहचान है और हमें इसे संजोह कर रखना होगा। उन्होंने कहा कि शिल्प प्रथा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के कुशल करीगरों को आधुनिक श्रेणी की कारीगरी सिखाने में कारगर हुए है।

उन्होंने (CM Rawat) कहा कि इसी कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड में आवास नीति लागू की गयी है जिसमें उत्तराखण्ड के शिल्प नीति से जो अपने भवनों का निर्माण करेगा उसे एक अतिरिक्त मंजिल बनाने की अनुमति दी जायेगी।

बड़ी खबर- जिला विकास प्राधिकरण स्थगित, सीएम (CM) ने की घोषणा, जल्द जारी होगा शासनादेश

उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक पहचान समाप्त होती जा रही जिसे हम अपने कुशल शिल्पियों के माध्यम से धरातल पर लाने का प्रयास कर रहे है।

शिल्पियों के कुशल प्रदर्शन से ही प्रदेश में बेरोजगारी दर कम हो रही है जिससे क्षेत्रीय कारीगरो को इससे प्रोत्साहन मिल रहा है तथा वे आत्मनिर्भर हो रहे है।

इस संवाद कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिला उद्यमियों को सम्मानित किया और उन्हें महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर होने की बधाई दी।

अल्मोड़ा में बाल किशोरी गृह की बच्चियों द्वारा बनाए गए ऐपण से अभीभूत दिखे सीएम(CM Rawat)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM Rawat) ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पारम्परिक ऐपण कला से जुड़ी बेटियों से संवाद किया। इस दौरान सीएम बाल किशोरी गृह की बच्चियों द्वारा बनाए गए ऐंपण से, अभिभूत दिखे और उन्होंने इस कला की खूब प्रशंसा की ।

Almora- राज्य के प्रत्येक ब्लाक में डिग्री कॉलेज खोलेगी सरकारः सीएम, एसएसजे विवि में 4.52 करोड़ की लागत से बनेगा वोकेशनल कोर्स विभाग का भवन, पढ़ें पूरी खबर

सीएम CM Rawat रावत ने कहा कि जिस खोई विरासत को ऐपण के माध्यम से बेटियों द्वारा संजोने का कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एैंपण प्राचीन कला है वर्तमान पीढ़ी की बच्चियों को इससे जुड़ते देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है ।

उन्होंने कहा कि आज हम देश-प्रदेश में राज्य की पहचान इस कला के माध्यम से संजोने का कार्य कर रहे जो एक गर्व की बात है। साथ ही कहा कि इस बात का गर्व है कि बहनें इस एैंपण कला को जीवंत कर रहीं है ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री CM द्वारा पारम्परिक ऐपण से जुड़ी बेटियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा सौर स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों, होम-स्टे योजना के लाभार्थियों, पी0एम0 स्वनिधि से लाभार्थियों और जनपद के चयनित किसानों को किसान श्री पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सभी को स्वरोजगार क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री CM Rawat द्वारा ऐपण स्टाॅल का अवलोकन कर बेटियों से चर्चा की गयी और ऐपण को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे सुझाव प्राप्त किये।

इस दौरान राजकीय बाल किशोरी गृह की बच्चियों द्वारा बनाये गये ऐपण की मुख्यमंत्री CM द्वारा बेहद प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में एकीकृत आजीविका परियोजना, उद्योग विभाग, कृषि, उद्यान आदि विभागों के स्टाॅल लगाये गये थे जिनका अवलोकन मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किया गया और स्टाॅलों की सराहना की गयी।

सीएम रावत (cm rawat)से मिले चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, जताया आभार


इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत, बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा, विधायक महेश नेगी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी गौरव पाण्डे, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ज्योति साह, मुख्यमंत्री के जनसम्र्पक अधिकारी विजय बिष्ट, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, आयुक्त कुमाऊ मण्डल अरविन्द सिंह हयांकी, पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश चन्द्र भटट, महाप्रबन्धन उद्योग डा0 दीपक मुरारी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौैबे, मुख्य उद्यान अधिकारी टी0एन0 पाण्डे, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw