Almora – जंगल की आग बुझाने में सास और बहू झुलसी, अस्पताल भर्ती

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा (Almora)। यहां जंगल की आग बुझाने में सास और बहू बुरी तरह से झुलस गई। दोनो को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

new-modern

Almora- पातलीबगड़ ममरछीना मार्ग में दुग्ध समितियां खोलने की मांग उठी (Demand for opening milk committees)

जानकारी के मुताबिक पंचायत ठाणा मठेना के जंगल में रविवार को दिन में लगभग 12 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरा जंगल दहकने लगा। ग्रामीण आग बुझाने में जुटे थे इसी बीच 60 वर्षीय सास सरस्वती देवी पत्नी हीरा सिंह और उसकी 30 वर्षीय बहू हेमा देवी पत्नी नारायण सिंह भयानक दावाग्नि की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई। ग्रामीणों ने दोनों को अल्मोड़ा में अस्पताल में भर्ती कराया।

लेकिन दोनो की हालत को देखते हुए उन्हे हायर सेंटर भर्ती के लिये रिफर कर दिया गया। सास की हालत नाजुक बताई जा रही है, वह 95 प्रतिशत जल चुकी है। बहू 40 प्रतिशत जल चुकी है। वन पंचायत सरपंच ने वन विभाग रेंजर से वार्ता कर आग बुझाने में झुलसी सास बहू के परिवार का इलाज कराने और उन्हे आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है।

Almora- उत्तराखंड बोर्ड की लापरवाही, पुनर्मूल्यांकन में अंक बढ़े तो मेरिट में आ गया चौथा स्थान

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/