भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने किया प्रचार

नगर के विभिन्न मोहल्लों में किया सघन जनसंपर्क अल्मोड़ा-: भाजपा ने पालिका चुनावों में प्रचार की गति को तेज कर दिया है| रविवार को कार्यकर्ताओं…

नगर के विभिन्न मोहल्लों में किया सघन जनसंपर्क

IMG 20181104 WA0138

अल्मोड़ा-: भाजपा ने पालिका चुनावों में प्रचार की गति को तेज कर दिया है| रविवार को कार्यकर्ताओं के हुजूम ने विभिन्न मोहल्लों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश गुरुरानी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया|डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा जिलामहामंत्री रवि रौतेला , ललित लटवाल, विद्या कर्नाटक व हरीश कनवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तल्ला जोशीखोला सहित विभिन्न वार्डों में चुनाव प्रचार किया|

IMG 20181104 WA0140

रवि रौतेला ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कैलाश गुरुरानी के प्रचार के दौरान लक्ष्मेश्वर पहुंचकर अध्यक्ष पद पर युवा प्रत्याशी कैलाश गुरुरानी व सभासद पद पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अमित साह मोनू को विजयी बनाने की अपील की|
उन्होंने अमित शाह के चुनाव प्रचार में लक्ष्मेश्वर वार्ड के अथरमणि,पाण्डेयखोला ग्रामीण व कर्नाटक खोला में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए नगर के विकास के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की|

IMG 20181104 WA0162
इस दौरान जिलामहामंत्री रवि रौतेला,युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश नयाल,संजय कनवाल,पीयूष भट्ट,कमल जिनवाल,धीरज पांडेय,सचिन डंगवाल,मनीष राणा,विनीत बिष्ट,मंगल सिंह,संजय बिष्ट सहित कार्यकर्ताओं ने वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिये अमित शाह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की|

IMG 20181104 WA0138 1