Almora— कम निरीक्षण करने वाले अफसरों के लिए जाए स्पष्टीकरण: गढ़िया

Newsdesk Uttranews
5 Min Read

Almora— Explanation for less inspecting officers: Gadhiya

अल्मोड़ा, 08 जनवरी 2021
अल्मोड़ा
(Almora) 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष (कैबिनेट स्तर) शेर सिंह गड़िया ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों के खातों में समय से सम्मान निधि व किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिये।

new-modern

विकास भवन में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत टास्क फोर्स द्वारा किये गये निरीक्षण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम निरीक्षण करने वाले अधिकारियों के स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संचालित, निर्माणाधीन योजनाओं का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाए।

Almora— कम निरीक्षण करने वाले अफसरों के लिए जाए स्पष्टीकरण: गढ़िया

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत पात्र व्यक्ति तक विकास योजनाये पहुंचे साथ ही अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है इस हेतु सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्यों का निर्वहन कर अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़े।

अल्मोड़ा- प्रदर्शकारियों की गिरफ्तारी पर भड़के लोग (people angry over arrest of protesters), एसएसपी आफिस पहुंचे

बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत तय लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा मैन पाॅवर बढ़ाकर कार्यों में प्रगति लाते हुए ठेकेदार से समय निर्धारित करते हुए तय समय पर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा कई स्थानों पर पीएमजीएसवाई की सड़कों में डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की। जिस पर उन्होंने टास्क फोर्स से भौतिक सत्यापन कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी को पीएमजीएसवाई के कार्यों की प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये।

कृषि एव उद्यान की समीक्षा के दौरान उन्होंने कृषि यंत्र, बीज वितरण व किसानों को फसल बीमा से आच्छादित करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कुक्कुट पालन में किसानो को प्रशिक्षण व पशुपालन विभाग के नस्ल सुधार कार्यक्रम में पशुओं की उन्नत नस्लों के पशु किसानों को दिये जाने के निर्देश दिये।

Almora- जनता दिखाए मुख्यमंत्री को स्कूलों की हकीकत: आप

बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोड़ने हेतु ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन, मनरेगा, कौशल विकस, खाद्य सुरक्षा योजना, बाल प्रतिरक्षण, राष्ट्रीय बचत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत विभिन्न मदो की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में कुल 21 कार्यक्रमों में से 18 विभाग ए श्रेणी में एक विभाग सी श्रेणी में व 2 विभाग डी श्रेणी में है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उपाध्यक्ष द्वारा जो निर्देश दिये गये है उनका अनुपालन यथा समय सुनिश्चित करा दिया जायेगा।

अल्मोड़ा में कोविड-19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) का ड्राइ रन आज

इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, उप निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेन्द्र तिवारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी जेएस कालाकोटी, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, महाप्रबन्धक उद्योग डॉ. दीपक मुरारी, सहायक निदेशक बचत अनिल कुमार टम्टा, समिति के सदस्य सुन्दर भोजक, गंगा सिंह रावत, महिपाल सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह रावत, बालम सिंह कपकोटी, मनोज पंत, अपर संख्याधिकारी कुन्दन लाल, श्रीमती कोमल झा, उदित वर्मा, राकेश चन्द्र के अलावा बीस सूत्रीय कार्यक्रम से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद उपाध्यक्ष द्वारा डीनापानी स्थित हिमाद्री हंस हैण्डलूम ग्रोथ सेन्टर का निरीक्षण भी किया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/