Almora— रोडवेज कर्मचारी 9 जनवरी को करेंगे चक्काजाम, ये है मांगें

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora— Roadways employees will jam on January 9

अल्मोड़ा, 6 जनवरी 2021
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा, अल्मोड़ा की बैठक डिपो कार्यशाला आयोजित की गई। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 9 जनवरी को चक्काजाम व पूर्ण कार्य बहिष्कार करने पर सहमति जताई गई।

new-modern

5 माह के वेतन, संविदा एजेंसी के वेतन में कटौती व वित्त नियंत्रक के आदेश जब तक निरस्त नहीं होंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही, मृतक आश्रितों की नियुक्ति संविदा बाहृय स्रोत कर्मचारियों का नियमितीकरण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भुगतान तत्काल ​​किए जाए।

Almora- बीजेपी ने शक्ति केन्द्रों में शुरु की कार्यशालाएं

प्रदेश पदाधिकारी उमेश चन्द्र भट्ट ने सभी कर्मचारियों से निवेदन किया कि निगम कर्मचारियों का अस्तित्व व निगम को बचाने हेतु आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करने का आह्वान किया है। सभा की अध्यक्षता गोविंद प्रसाद टम्टा व संचालन मंत्री राजकुमार टम्टा ने किया।

इस अवसर पर उमेश चन्द्र भट्ट, रामदत्त पपनै, सुरेश सिंह नेगी, गोविंद प्रसाद, रमेश चन्द्र जोशी, आनन्दी शुक्ला, ममता दानू, भगवती नेगी, राज कुमार टम्टा, रविन्द भण्डारी, पूरन लाल, संजय नेगी, चन्द्रभूषण सिंह, महेन्द्र लाल, राकेश कुमार, भुवन राम, मोहम्मद अजीम, नंद किशोर, तारादत्त जोशी, प्रदीप कुमार, गिरीश चन्द्र, नवीन चन्द्र, गोपाल जोशी, जीवन टम्टा, महेन्द्र कुमार, रमेश काण्डपाल आदि मौजूद थे।

Almora Breaking— चोरो ने तोड़े अल्मोड़ा की बाजार में दुकानों के ताले

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/