दुग्ध संघ में संचालक मंडल के चुनावों में नियमों को ताक पर रखने का आरोप, काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश, आत्मदाह की चेतावनी दी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

नामांकन परिसर में दिया धरना

IMG 20181020 153511 1

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा दुग्ध संघ में संचालक मंडल के चुनावों में नामांकन के पहले ही दिन विवाद की स्थति आ गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों पर भाजपा के दबाव के चलते नियमविरुद्ध नामांकन कराने का आरोप मड़ा और दुग्ध संध परिसर में धरना दिया और गहरी नाराजगी जताई|

IMG 20181020 153452

दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष दीप डांगी ने इसे नियम विरूद्ध कार्यवाही बताते हुए नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए एेसा नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी | चुनाव अधिकारी केएस खाती ने कहा कि नामांकन नियमानुसार कराए गए हैं अंतिम नामांकन के प्रत्याशी 11:52 पर अंदर आ गए थे नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक कुछ समय लगा जो 12:05 बजे तक पूरा हो गया था| उन्होंने कहा कि आपत्ति पर कमेटी विचार कर रही है और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा| उन्होंने कि अंतिम सूची शाम पांच बजे प्रकाशित की जाएगी|
इधर गहमा -गहमी के चलते कोतवाल अरुण वर्मा भी पहुच गए| परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है| मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूरन रौतेला, त्रिलोचन जोशी, दीपक मेहता सहित अनेक लोग मौजूद थे|

IMG 20181020 153430

new-modern