Uttarakhand— यहां अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा, मचा हड़कंप

Uttarakhand – Unregistered truck enters shop here नैनीताल, हिमानी बोहराअल्मोड़ा—भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में खैरना में एक अनियंत्रित ट्रक अचानक दुकानों में जा घुसा। जिससे दुकानें…

Uttarakhand – Unregistered truck enters shop here

नैनीताल, हिमानी बोहरा
अल्मोड़ा—भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में खैरना में एक अनियंत्रित ट्रक अचानक दुकानों में जा घुसा। जिससे दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ।
(Uttarakhand)

BREAKING:- MDH के मालिक महाशय धर्मपाल का निधन


प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा ट्रक संख्या यूपी 14 एफटी—0842 बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक अनियंत्रित होकर खैरना बाजार स्थित पेट्रोल पंप के सामने की दुकानों में जा घुसा।

जिससे तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, घटना से कोई हताहत नहीं हुआ।


सूचना पर खैरना चौकी से शंकर सिंह नेगी और हर्षवर्धन मौके पर घटनास्थल पहुंचे। वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि नींद की झपकी आने से हुआ।

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें