अल्मोड़ा में हृदय जांच व टेलीमेडिशन केन्द्र का उद्घाटन कल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2020- उत्तरायणा टेलीमेडिशन व हिमालयन मेडिकल का उद्घाटन शनिवार को होगा|
दोपहर 12:30 बजे नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक वरिष्ठ हार्ट सर्जन डा. ओपी यादव एक वेबिनार के माध्यम से इस केन्द्र का उद्घाटन करेंगे| डा. यादव इस वेबिनार में कोरोना काल में हृदय रोग व सावधानियां विषय पर अपना व्याख्यान देंगे|

Almora heart telemedicin center


यह जानकारी देते हुए अल्मोड़ा केन्द्र संचालक महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से लोगों को आन लाइन हृय संबंधी समस्याएं सुनी जा रहीं हैं | डा. यादव प्रतिदिन 1घंटा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सलाह सुन रहे हैं| उन्होंने कहा कि लोगों को केन्द्र काफी रियायती रूप से स्वास्थ्य संबंधी सलाह दे रहा है| उन्होंने लोगों से इस वेबिनार में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है|
यदि आप वेबीनार में शामिल होने के इच्छुक हैं तो केन्द्र संचालक महिपाल सिंह पिलख्वाल के नंबर 9810288458 पर संपर्क कर लिंक प्राप्त करें|