shishu-mandir

उत्तराखंड (uttarakhand) सरकार ने सायराबानो, ज्योति शाह और पुष्पा पासवान को बनाया राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

sairabano, jyoti sah aur pusha paswan bnay uttarakhand rajya mahila aayog upadhakshya

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में रिक्त चल रहे महत्वपूर्ण पदों की पूर्ति करना प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में नवरात्र के शुभ अवसर पर राज्य की तीन महिलाओं को राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। राज्य महिला आयोग के दायित्व के साथ ही इन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया है।

new-modern
gyan-vigyan

तीन तलाक के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रही काशीपुर निवासी सयराबानो, सक्रिय राजनीति से जुड़ी रानीखेत निवासी ज्योति शाह और चमोली निवासी पुष्पा पासवान को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan