Almora- नए मिष्ठान विक्रय नियमों के विरोध में आए अल्मोड़ा के व्यापारी

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल एवं मिठाई विक्रेताओं के मध्य एक बैठक स्थानीय Almora अंबेसडर होटल माल रोड में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से मिठाई मे निर्माण तिथि एवं वैधता तिथि अंकित किए जाने संबंधित नए नियम पर चर्चा हुई जिसमें सभी मिठाई विक्रेताओं द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया।

new-modern

Almora— एनटीडी में फुटबॉल टूर्नामेंट 21 से

बैठक में व्यापारियों द्वारा कहा गया की इस नियम की आड़ में सरकार एवं प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है जहां एक तरफ कोरोना के तहत मिठाई विक्रेता पहले से ही मार झेल रहा है उसके ऊपर यह नियम मिठाई विक्रेताओं की कमर तोड़ने वाला नियम है।

इस नियम का कोई भी मानक विक्रेताओं को स्पष्ट नहीं है जिससे उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कहा कि व्यापारी यह मांग करते हैं की इस नियम को वापस लिया जाए वरना इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Uttarakhand— युवती का वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बैठक की अध्यक्षता नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह तथा संचालन महासचिव मयंक बिष्ट द्वारा किया गया तथा इसमें उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे उपसचिव अमन नज्जौन, मनीष जोशी मिठाई विक्रेता हिमांशु कांडपाल, निखिल शाह, मदन सिंह डांगी, अनिल भट्ट, दीपक तिवारी, अभिषेक शाह, लीलाधर जोशी, शेखर जोशी, राजेश अग्रवाल, अरुण रौतेला, संजू बिष्ट, राजकुमार गुप्ता, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Breaking— अल्मोड़ा (Almora) में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पढ़ें पूरी खबर

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/