बड़ी खबर- कोरोना संक्रमण में अल्मोड़ा की चिंताजनक स्थिति एक ही दिन में मिले 63 पाँजिटिव

कोरोना संक्रमण में अल्मोड़ा

Big news – Worrying situation in Almora found 63 positives in a single day (कोरोना संक्रमण में अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा,01 सितंबर 2020- अल्मोड़ा में एक ही दिन में कोरोना के 63 केस सामने आए हैं.

कोरोना संक्रमण में अल्मोड़ा


इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पाँजिटिवों के सामने आने के बाद यह जरूरू हो गया है कि सभी लोग अतिरिक्त सावधानियां बरतें.
बाजार में अनावश्यक भीड़ न लगाएं. हो सके तो जरूरी काम ना होने पर बाजार या भीड़ भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं.(कोरोना संक्रमण में अल्मोड़ा)

मंगलवार को अकेले 28 केस राजपुरा मोहल्ले से आए , नगर के अन्य स्थानों से 14 लोग भी पाँजिटिव आए हैं. यही नहीं समाज को जागरुक करने के जोखिम लेकर रिपोर्टिंग करने वाले दो पत्रकार भी पाँजिटिव आए हैं.
10 लोग सोमेश्वर से पाँजिटिव आए हैं जिनमें 9 पुलिसकर्मी शामिल हैं. सोमेश्वर में भी 1 पत्रकार शामिल हैं. 8 लोग द्वाराहाट से आए हैं.(कोरोना संक्रमण में अल्मोड़ा)


2 केस रानीखेत से आए हैं. एक पाँजिटिव लमगड़ा से है.


इसके बाद अल्मोड़ा में कुल केस 668 पहुंच गए हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 235 तक पहुंच गई है.हालांकि आंकड़ों के अनुसार 431 लोग स्वस्थ घोषित कर दिए गए हैं.(कोरोना संक्रमण में अल्मोड़ा)