मेडिकल काँलेज की मान्यता जल्द नहीं हुई तो होगा आंदोलन

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल काँलेज को इस वर्ष भी एमसीआई से मान्यता नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश गहराने लगा है| प्रशासनिक भवन बन जाने का दावा करने के बाद यहां सरकार की ओर से प्राचार्य व अधिकीरियों की तैनाती तक कर दी थी लेकिन हाल में ही निरीक्षण को आई एमसीआई की टीम द्वारा इसमें काफी खामिंया गिनाई और जानकारी के मुताबिक इसकी मान्यता एक बार फिर लटक गई है| 2004 से बन रहे इस मेडिकल काँलेज का अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है जबकि इस अवधि में तीन सरकारों का कार्यकाल पूरा हो चुका है लोगों का कहना है कि इस बार भी मान्यता नहीं मिलने से मेडिकल की तैयारी कर रहे युवाओं को निराशा हाथ लगी है| पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर गहरी नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता से मेडिकल काँलेज को मान्यता नहीं मिल पाई है| एेसे में अधिकारियों की तैनाती होने से केवल वित्तीय भार पड़ेगा| उन्होंने 10 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कर मान्यता की औपचारिकता पूरी नहीं होने पर 11 को क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने व 15 दिनों बाद आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है|

 

new-modern