पिथौरागढ़ में पेयजल किल्लत, जल संस्थान कार्यालय पर दिया धरना

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

Strike at Jal Sansthan office, पेयजल किल्लत

पिथौरागढ़ सहयोगी, 22 अगस्त 2020 जिला मुख्यालय में पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत हो रही है, जिससे लोगों में खासा रोष है।

new-modern

इसके विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर की महिलाओं के साथ जलसंस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि मानसून काल में पर्याप्त बारिश हो रही है, इसके बावजूद नगर में पीने के पानी की समस्या होना शर्मनाक बात है।

नगर अध्यक्ष पवन माहरा ने कहा कि नगर के सिनेमा लाइन, जगदंबा काॅलोनी, पियाना क्षेत्र, सेरा, रई और जाखनी समेत अनेक इलाकों में कई-कई दिनों में पानी आ रहा हैं। लोग पेयजल के लिए दर-दर जाने या धारे-नौलों में ही जाने को मजबूर हो गए हैं।

कहा कि पूर्व विधाायक मयूख महर ने अपने कार्यकाल में 80 करोड़ की आंवला घाट पेयजल योजना बनाई, लेकिन उनके कार्यकाल के बाद उसे सही तरीके से अंजाम नहीं दिया गया, जिसके चलते समस्या बनी हुई है।

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा कि घाट पंपिंग योजना लंबे समय से खराब है, और उसमें भी धन खर्च किया जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि जल्द शहर में पेयजल समस्या दूर नहीं हुई तो जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

धरने में खीमराज जोशी, हीरा बिष्ट, हिमांशु ओझा, प्रेमा सौन, भागीरथी सौन, गीता ठाकुर, गीता, जगत सिंह चुफाल, रोहित कुमार, राहुल भट्, विजय कुमार, रजत विश्वकर्मा, कुन्डल महर, कार्तिक खर्कवाल, दिनेश बिष्ट, शंकर खड़ायत व राजेश शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।