जीएसटी पर आयोजित हुई कार्यशाला

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। ग्लोबल इंस्टीट़यूट आॅफ साइबर टैक्नोलोजी द्वारा एसएसजे कैंपस मे आयोजित सेमिनार में जीएसटी के अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे प्रभावों के बारे में चर्चा की गयी। वस्तृ एंव सेवा कर : भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव विषय पर आयोजित इस सेमिनार को संबोधित करते हुए एसएसजे परिसर के निदेशक आरएस पथनी ने जीएसटी जैसे विषय पर सेमिनार आयोजित कराने के लिये जीआईसीटी संस्थान का धन्यवाद अदा किया। जीआईसीटी के सीएमडी हिमांशु त्यागी  ने पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जीएसटी के बारे में जानकारी दी।

new-modern

जीआईसीटी के सीईओ विकास सिंह ने जीएसटी के संबध में कौशल विकास विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी भास्कर पाण्डेख् सुमन कांडपाल, धीरज गुप्ता, धीरज लोहनी, ज्योति तिवारी एंव गरिमा भट़ट ने जीएसटी के भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बारे में चर्चा की। इस मौके पर प्रो0 बीपी सिंघल ने कहा कि वाण्ज्यि के पाठ़यक्रम में जीएसटी को शामिल किया जायेगा। विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रो0 एमएस जिन्नाह, प्रो0 केसी जोशी, डॉ एचआर कौशल, डॉ साक्षी तिवारी,डॉ एनएस बिष्ट, डॉ पीयूष पोखरिया, प्रो0 डीके भटट़,प्रो. अमित पंत,श्याम मनु भटट़, महेन्द्र सिंह सिराड़ी आदि मौजूद रहे।