समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच जरूरी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच जरूरी

new-modern
gyan-vigyan

हल्द्वानी-: अंत्योदय दिवस के उपलक्ष्य में टीमलीज सर्विसेज द्वारा दीन दयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी में स्थित सेन्टर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गौरव पाण्डे, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, भाजपा और ब्लॉक विकास अधिकारी के एच. एस. मेहरा, मेंगो होटल, मुंबई से आनंद सिंह बिष्ट और क्लार्क इन, हल्द्वानी से हरीश ब्रजवासी ने प्रतिभाग किया।


छात्रों को संबोधित करते हुए गौरव पाण्डे ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों से अवगत कराया उन्होंने बताया कि पंडित जी का कहना था कि योजनाओ का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को पहुँचना चाहिए। क्लार्क इन से आये बृजवासी ने बच्चो के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और रोजगार के अवसरों पर चर्चा करते हुए रोजगार के लिए प्रेरित किया। बी डी ओ, मेहरा ने टीमलीज द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग के लिए सराहना की। इस अवसर पर 180 प्रशिक्षुओ का प्रगति विवरण स्टेट हेड, अंकुर भटनागर द्वारा साझा किया गया और 5 श्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए जिनमें दीक्षा, तरुण, कुलदीप, योगेश, दीपक, राकेश शामिल है। स्वयं सहायता समूह की सदस्या बलविन्दर को वी डी ओ साहब ने प्रोत्साहित करते हुए सरस मेले में प्रतिभाग कराने का आश्वासन दिया। धन्यवाद सन्देश देते हुए टीमलीज पार्टनर नरेश राठौर ने सभी सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद दिया और प्रशिक्षुओं को रोजगार प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की व्यवस्था सुमित द्वारा व मंच का संचालन सेन्टर मैनेजर लोकेश द्वारा किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan