shishu-mandir

ब्रेकिंग— लापता कोरोना मरीज (Corona patient) का शव अस्पताल के शौचालय में मिला…अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

Body of missing Corona patient found in hospital toilet

हल्द्वानी, 06 अगस्त 2020
सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी से लापता चल रहे कोरोना संक्रमित मरीज (Corona patient)
का शव अस्पताल के ही शौचालय से बरामद ​हुआ है. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

दरअसल, बुधवार को रामनगर गुलारघट्टी निवासी रईस अहमद अस्पताल से अचानक गायब हो गया था. अस्पताल के कर्मचारियों व पुलिस ने कई जगह उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.

लापता होने के करीब 24 घंटे बाद गुरुवार सुबह रईस (Corona patient) का शव अस्पताल के शौचालय से बरामद हुआ है. इस सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

58 वर्षीय रईस के कोरोना संक्रमित (Corona patient) पाए जाने पर बीते 1 अगस्त को उसे एसटीएच में भर्ती किया गया था. उसके पिता व पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इसी अस्पताल में भर्ती है.

सूचना पर कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह मौके पर पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मरीज को दौरे भी पड़ते थे. बहरहाल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी.

मरीजों के लापता होने व भागने की कोशिश को लेकर अब सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन पर ही सवाल खड़े होने लगे है. बताते चले कि इससे पहले भी एक मरीज टूटी खिड़की से भाग गया था. वही एक और मरीज को अस्पताल गेट के पास से पकड़​ लिया था. अब लापता मरीज के शव मिलने से एक बार फिर एसटीएच सुर्खियों में आ गया है.