पतंजलि परिवार ने रोपे गिलोय की 150 कटिंग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा,05 अगस्त 2020— पतंजलि परिवार ने आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन जड़ी—बूटी दिवस के रूप में मनाया.

इस मौके पर पतंजलि वन में गिलोय के 150 कटिंग लगाई और बालकृष्ण की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

पतंजलि

इस दौरान चौड़ी पत्ती के 100 से अधिक पौधो का रोपण भी किया गया.सभी ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखने और लोगों से भी आगे आने का आह्वान किया.

इस अवसर पर किसान सेवा समिति के प्रदेश प्रभारी जसोद सिंह,भारत स्वाभिमान के प्रभारी रूप सिंह,जिला युवा प्रभारी अरुण नगरकोटी,रानीखेत जिला प्रभारी मनोहर सिंह,योग प्रचारक खष्टी बसेड़ा,महेश आर्या,चन्द्रशेखर बनकोटी,माया भोज,तुलसी सिराड़ी,ज्योति सतवाल,आनंद सिंह बिष्ट, दीवान सिंह,बीपी कोठारी,भूपेन्द्र बल्दिया,बृजेश डसीला,डीएस मेहरा,जिपं सदस्य जीवन भंडारी,राजू भंडारी,हरि शंकर बिष्ट, सहित अनेक लोग मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन रूप सिंह बिष्ट ने किया.

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw