कालाढूंगी, देवलचौड़ व कोटाबाग से कई कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

corona update of kaladhungi, develchaur of haldwani कालाढूंगी। कालाढूंगी से गुरुवार को भेजे गए 101 कोरोना (corona) सैंपलों में से 4 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से…

corona update of kaladhungi, develchaur of haldwani

कालाढूंगी। कालाढूंगी से गुरुवार को भेजे गए 101 कोरोना (corona) सैंपलों में से 4 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस महकमा पॉजिटिव आने वाले और उनके परिवारों को फैसिलिटी क्वारंटाइन के लिए भेज रहा है।

स्वास्थ्य विभाग को मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भेजे गए 101 सैंपलों में से 4 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी वार्ड 2 निवासी युवक मुरादाबाद से आया था जबकि वार्ड 3 युवक रुद्रपुर की किसी कंपनी में काम करने हेतु कोरोना रिपोर्ट लाने को कहा गया था।

इसी के साथ देवलचौड़ गांव निवासी एक व्यक्ति तथा एक गर्भवती महिला रामपुर निवासी हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य व पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। डा, देवेश चौहान व डा, अमित मिश्रा ने बताया पॉजिटिव लोगों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा जा रहा है जबकि उनके परिजनों को फैसिलिटी क्वारंटाइन के लिए भेजा गया।