shishu-mandir

कांग्रेस ने उठाई गुलदार(leopard) के आतंक से निजात दिलाने की मांग

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Congress raised the demand to get rid of Gulard (leopard) terror

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा, 05 जुलाई 2020- अल्मोड़ा में कांग्रेस ने वन विभाग को गुलदार (leopard)के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.

वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देते हुए उन्होंने अल्मोड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के आतंक को लेकर संभावित इलाकों में पिंजरा लगाने की मांग की.

ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कुछ समय से अल्मोड़ा के पांडेखोला, लक्ष्मेश्वर, रानीधारा, चीनाखान, मकेड़ी, फलसीमा, ढूंगाधारा आदि क्षेत्रों में लगातार गुलदार देखा जा रहा है. इस कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने कहा कि लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार देखे जा रहे हैं जिस कारण लोग अपने घरों से निकलने से भी डर रहे हैं और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.


उन्होंने कहा कि गुलदार द्वारा कोई अप्रिय घटना हो इससे पहले विभाग को जगह जगह पिंजड़े लगा कर इन गुलदारों को पकड़ना चाहिए.

कहा कि यह विषय बेहद गम्भीर है और इस विषय पर यदि समय रहते गम्भीरतापूर्वक कार्रवाई वन विभाग के द्वारा नहीं की गयी तो भविष्य में कोई अप्रिय घटना घट सकती है.

ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी,प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे, राजीव कर्नाटक आदि के हस्ताक्षर हैं.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

TAGGED: , ,