मसूरी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में लगी आग, अफरातफरी का माहौल

मसूरी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में लगी आग, अफरातफरी का माहौल अल्मोड़ा| मसूरी में सनातन धर्म इंटर कॉलेज में अचानक आग लगने से अफरा…

मसूरी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में लगी आग, अफरातफरी का माहौल

IMG 20180917 144257
अल्मोड़ा| मसूरी में सनातन धर्म इंटर कॉलेज में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आग की लपटों ने पूरे स्कूल के कार्यालय को जलाकर खाक कर दिया बताया जा रहा है विश्वकर्मा दिवस होने की वजह से आज स्कूल की छुट्टी थी इस वजह से स्कूल में बच्चे नहीं आए हुए थे नहीं तो एक बहुत बड़ा हादसा आज हो जाता है वही फायर सर्विस की गाड़ियां देर में पहुंचने के कारण लोगों में खासा आक्रोश देखा गया लोगों का कहना था कि आग लगने के 1 घंटे के बाद भी फायर सर्विस गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाई जिससे आग में भयंकर रूप ले लिया
आग स्कूल के मुख्य कार्यालय के साथ कंप्यूटर रोग तथा कक्षाओं की ओर बढ़ गई जिससे कार्यालय में रखा सभी कागजात एवं कंप्यूटर जलकर खाक हो गए| स्कूल प्रबंधन समिति समिति के सदस्य शरद गुप्ता और रविंद्र गोयल ने कहा कि आग सुबह के समय लगी इसकी सूचना उनको स्थानीय लोगों ने दी|