कोरोना महामारी के कारण कैंची धाम (kainchi dham) में इस बार नहीं लगेगा भंडारा, मंदिर समिति ने जारी किया पत्र

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
नैनीताल। को​विड महामारी के कारण प्रसिद्व कैंची धाम (kainchi dham) में हर वर्ष 15 जून को होने वाला वार्षिक कार्यक्रम और भंडारा इस बार आयोजित नही होगा। मंदिर समिति ने इस बाबत पत्र जारी कर श्रद्वालुओं से सहयोग की अपील की है।

corona mahamari ke karan kainchi dham me is baar nahi lagega bhandara

नैनीताल। को​विड महामारी के कारण प्रसिद्व कैंची धाम (kainchi dham) में हर वर्ष 15 जून को होने वाला वार्षिक कार्यक्रम और भंडारा इस बार आयोजित नही होगा। मंदिर समिति ने इस बाबत पत्र जारी कर श्रद्वालुओं से सहयोग की अपील की है।

new-modern

कुछ दिन पूर्व कैंची धाम (kainchi dham) मंदिर के ट्रस्टी, मंदिर समिति और आसपास के दुकानदारों की की प्रशासन की मौजूदगी मे आयोजित बैठक में भी मंदिर को 30 जून तक बंद रखे जाने और इस बार 15 जून को वार्षिक कार्यक्रम और भंडारा आयोजित नही किये जाने का निर्णय लिया गया था।

गौरतलब है कि नैनीताल जिले में स्थित कैंची मंदिर में स्थित मंदिर की बड़ी मान्यता है और लोग हर वर्ष 15 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक पूजा कार्यक्रम व भंडारे में लाखो श्रद्वालु भगवान हनुमान और बाबा नीब करौली के दर्शन के लिये आते है।
और इस दिन हैवी ट्रेफिक के कारण अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनो को दूसरे रूट पर डाइवर्ट किया जाता है। मंदिर समिति के प्रबंधक विनोद जोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस बार कोविड महामारी के कारण मंदिर समि​ति ने सभी श्रद्वालुओं से घर पर ही रहकर इस विपत्ति से बचाने के प्रार्थना करने की अपील की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw