सड़क हादसा(road accident)— अल्मोड़ा में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत दो लोग घायल(Injured)

road-accident-car-crash-in-almora अल्मोड़ा, 02 जून 2020अल्मोड़ा—कौसानी मोटर मार्ग में एक कार दुर्घटनाग्रस्त (road accident) हो गई. हादसे के दौरान कार में चालक समेत 2 लोग सवार…

road-accident-car-crash-in-almora

अल्मोड़ा, 02 जून 2020
अल्मोड़ा—कौसानी मोटर मार्ग में एक कार दुर्घटनाग्रस्त (road accident) हो गई. हादसे के दौरान कार में चालक समेत 2 लोग सवार थे. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार संख्या सीएच 01— 1333 कौसानी से सोमेश्वर की ओर आ रही थी. सोमवार देर रात करीब 9 बजे छानी से करीब आधे किमी आगे सोमेश्वर की ओर जीतब गांव के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट नीचे खेतों में जा गिरी.

road accident

हादसे (road accident) में वाहन चालक मनोज ​कुमार निवासी ग्राम भौरी, द्वाराहाट व विनय कुमार निवासी सोमेश्वर घायल (Injured) हो गए. आस पास के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना 108 व पुलिस को दी. जिसके बाद 108 आपातकालीन सेवा से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोमेश्वर ले जाया गया.

पीएचसी सोमेश्वर के चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि चालक मनोज कुमार के सिर में काफी चोट है. जबकि विनय कुमार को हल्की चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.