तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद हिन्दी पत्रकारिता(Hindi Journalism) जनपक्षीय:पत्रकारों ने रखी अपनी राय

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

Despite all the ups and downs, Hindi journalism is public-facing: journalists put forth their opinion

Hindi Journalism

अल्मोड़ा:30 मई— राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता(Hindi Journalism) दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पाण्डे की अध्यक्षता जिला सूचना कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

Hindi Journalism

इस कार्यक्रम में अनेक पत्रकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया. वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हिन्दी पत्रकारिता(Hindi Journalism) का अपना विशेष स्थान रहा है और हिन्दी पत्रकारिता ने जनपक्षिय मुददों को प्रमुखता से समाज के सामने रखा है.

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता के उतार-चड़ाऊ के बावजूद भी पत्रकारिता जनपक्षिय रही है. गोष्ठी के अन्त में यह तय किया गया कि भविष्य की चुनौतियों के लिये सभी पत्रकार एकजुट होकर आगे आयेंगे.

इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई दी.

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पंत, वरिष्ठ पत्रकार पीसी तिवारी, राजेन्द्र रावत, दीप जोशी, अशोक पाण्डे, कंचना तिवारी, हरीश भण्डारी, नवीन उपाध्याय, नसीम अहमद, निर्मल उप्रेती, अनिल सनवाल, प्रमोद जोशी, किशन जोशी, विभू कृष्णा, शिवेन्द्र गोस्वामी, प्रकाश भट्ट, स्निग्धा, अनुराग, सुमैया, माही सहित अन्य उपस्थित थे.