उत्तरा न्यूज(Uttra News) विशेष: सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें(Big News) पढ़ें एक नजर में

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
uttra news special

new-modern

उत्तरा न्यूज(Uttra News) डेस्क, 12 मई 2020

1— देश में कोरोना से 67152 लोग संक्रमित, 2206 लोगों ने गंवाई जान, 44029 मरीजों का चल रहा इलाज, 20916 मरीज हुए स्वस्थ
2— चीन: कोरोना मुक्त वुहान में 35 दिन बाद 6 नए केस, 17 संक्रमित मिलने पर शुलान में प्रतिबंध, चीन में कुल संक्रमितों की संख्या 82,918
3— अमेरिका: कोरोना से 80,000 से अधिक मौतें, 13 लाख 67 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित
4— दुनिया: संक्रमितों की संख्या 41 लाख 80 हजार के पार, 2 लाख 83 हजार से अधिक मौतें, 14 लाख 90 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ
5— भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी व स्व. जवाहरलाल नेहरू एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ट्विटर पर अपमानजनक एवं अभद्र टिप्पणी करने का आरोप, एनएसयूआइ और यूथ कांग्रेस ने दर्ज कराई है एफआईआर
6— कोरोना संकट : उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर प्रतिकर भत्ता (सीसीए) सहित छह भत्ते खत्म किए
7— मुख्यमंत्रियों पर छोड़ा जा सकता है लॉकडाउन का फैसला, पांच राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने के दिए सुझाव, PM नरेंद्र मोदी बोले- 15 मई तक रणनीति बनाकर दे सभी राज्य
8— उत्तरप्रदेश: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी
9— गुजरात से 1200 यात्रियों को लेकर काठगोदाम पहुंची ट्रेन, उत्तराखंड में उतरते ही खिले चेहरे, आज 1206 प्रवासियों को लेकर पुणे से ​हरिद्वार पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
10— अल्मोड़ा: 8 और कोरोना सैंपल जांच को भेजे, दिल्ली व अन्य जगहों से लौटे थे युवक, सभी को आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती