प्रो. एनके जोशी बने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के नए कुलपति( new vice chancellor of Kumaon University)

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Prof N.K Joshi becomes the new vice chancellor of Kumaon University

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून के निवर्तमान कुलपति प्रो. एनके जोशी को कुमाऊँ विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया हैं। प्रो. एनके जोशी विश्वविद्यालय के 29 वें कुलपति होंगे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया है। बताते चलें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राणा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था।

new-modern

प्रो. एनके जोशी मूलतः अल्मोड़ा के निवासी हैं जिन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर से 1981 में फिजिक्स से एमएससी की है। प्रो. जोशी कंप्यूटर विज्ञान में विशेष योग्यता रखते हैं। 35 सालों से एजुकेशन फील्ड में एक्टिव प्रो. एनके जोशी बोस्टन एमआईटी के स्टूडेंट रहे हैं।

प्रो. एनके जोशी के कुलपति पद पर नियुक्ति का कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘कूटा’ ने भी स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी ने कुलाधिपति को धन्यवाद प्रेषित किया है।