कोटा (kota) से लौटे 14 छात्र—छात्राओं के कोरोना सैंपल जांच को भेजे, सभी को संस्थागत क्वारंटाइन किया

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read

अल्मोड़ा, 22 अप्रैल 2020
कोटा (kota) राजस्थान से रानीखेत पहुंचे सभी 14 छात्र-छात्राओं के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. एहतियातन सभी छात्र—छात्राओं को चिलियानौला, रानीखेत स्थित केएमवीएन के संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है.

new-modern

दरअसल, यूपी सरकार की पहल पर विद्यार्थी अपने-अपने राज्यों में लौट रहे हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के अलग—अलग क्षेत्रों के 14 छात्र—छात्राएं बीते मंगलवार को रानीखेत पहुंचे. बाहरी राज्य से जनपद में प्रवेश होने के कारण प्रशासन ने एहतियातन सभी छात्र—छात्राओं को चिलियानौला स्थित केएमवीएन के संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा है.

जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोटा(kota) राजस्थान से लौटे इन सभी 14 छात्र—छात्राओं के कोरोना सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए है. बताते चले कि जनपद से अभी तक कुल 77 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें 63 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 14 सैंपल आज जांच के लिए भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.