अल्मोड़ा में जांच के लिए भेजे गए तीन सैंपल(sample),50 सैंपल आ चुके हैं निगेटिव

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा: 18 अप्रैल— अल्मोड़ा से कोरोना संक्रमण की किसी भी प्रकार की संभावना को दूर करने के लिए शनिवार को दो नए सैंपल(sample) जांच के लिए भेजे गए हैं।

इन सैंपलों में एक सैंपल रिसैंपलिंग का है। जो पूर्व में आए पॉजीटिव केस का है। जबकि दो सैंपल नए हैं। अल्मोड़ा जिले में अब तक कुल 54 सैंपल भेजे गए हैं।

जिसमें 50 सैंपल निगेटिव आए हैं जबकि पूर्व में एक सैंपल पॉजीटिव आया था जिसकी उपचार के दौरान पहला सैंपल निगेटिव है दूसरा आज भेजा गया है। दो अन्य सैंपल नए हैं जिनकी रिर्पोट का इंतजार है।

कुल भेजे गये सैम्पलों की संख्या (18 अप्रैल तक) – 54
रिर्पोट पोजिटिव (कोरोना के लक्षण) – 01
रिर्पोट नेगेटिव (कोरोना के लक्षण नहीं) – 50
सैम्पल जिनकी रिर्पोट आना बाकि है – 03
आज भेजे गये सैम्पलों की संख्या – 03

TAGGED: , ,