फर्ज(Duty) को दी अहमीयत— इस पुलिस अधिकारी ने कोरोना ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए टाल दी विवाह तिथि

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

बागेश्वर:15 अप्रैल— बागेश्वर में तैनात पुलिस अधिकारी ने अपने कर्तव्य और फर्ज (Duty)को प्राथमिकता देते हुए लॉक डाउन में ड्यूटी को देखते हुए विवाह को टाल दिया।

पुलिस विभाग में सीओ के पद पर कपकोट में तैनात संगीता ने लॉक डाउन के दौरान अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव/रोकथाम हेतु जनपद में लाॅकडाउन ड्यूटी में तैनात सीओ का विवाह बीते दिवस 14 अप्रैल को होना था। लेकिन फर्ज को देखते हुए उन्होंने विवाह समारोह स्थगित कर दिया है।

उनका कहना है कि वर्तमान में देश कोरोना वायरस की महामारी के संकट से गुजर रहा है इसलिए स्थिति सामान्य होने तक शादी की तिथि स्थगित करने का निर्णय लिया है,हमारा प्रथम कर्त्तव्य देश की सुरक्षा है।