नकुल पंत
नैनीताल। स्वच्छ नैनीताल (clean Nainital) और स्वच्छ समाजसेवी का ब्रांड बन चुके मनोज साह जगाती की टीम कोरोना संकट के दौर में भी अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैै।युवाओं में जय जननी जय भारत की हुंकार भर सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital) में मनोज साह जगाती युवाओं की प्रेरणा हैं।
सरोवर नगरी को साफ करने की मुहिम को लेकर शाह के साथी युवाओं की टीम प्रत्येक रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में सफाई के अभियान को लेकर निकल पड़ती है।
3 वर्ष से चल रहा यह सफाई अभियान लगातार जारी है। एक पहल-एक सोच को लेकर युवाओं की टीम द्वारा अब तक 3600 कट्टे कूड़ा कचरा निस्तारण किया जा चुका है।
नशे के खिलाफ भी जागरूकता अभियान चलाने वाले शाह खासकर अवैध नशा करने वाले स्मैक, चरसियों के दुश्मन हैं।
नशेड़ियों के खिलाफ बिच्छू घास लगाने का उनका अभियान लोगों ने काफी सराहा है।
समाजसेवा एवम सामाजिक रुचियों में भी उनका योगदान काफी सराहनीय है। गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए कपड़े इकठ्ठे कर शाह गरीबों को कपड़े बांट कर ठंड से बचाते हैं।
उनकी टीम रक्तदान की मुहिम से भी जुड़ी हुई है और लोगों को रक्त दान के लिए भी जागरूक करती है। साथ ही जिन्हें रक्त की जरूरत पड़े तो वह उनकी टीम से संपर्क कर सकता है। स्वयं शाह अब तक 21 बार रक्तदान कर चुके हैं।
मनोज शाह एवम उनकी टीम पर्यावरण को बचाने के लिए भी प्रयासरत है। टीम द्वारा नैनीताल (Nainital) क्षेत्र के जंगलों को बचाने के लिए वृक्षारोपण की मुहिम भी चलाई जा रही है। मनोज शाह जगाती का कहना है कि वह आगे भी ऐसे अभियान चलाते रहेंगे।
उन्होंने लोगों से इस मुहिम में जुड़ साथ आकर योगदान देने की अपील की है। वहीं शाह की इस शानदार मुहिम के सरोवर नगरी वासी कायल हैं ओर बढ़-चढ़कर लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं।
मूल रूप से बागेश्वर के 29 वर्षीय युवा मनोज नैनीताल के अयापाटा वार्ड से सभासद हैं।
कोरोना महामारी में पूरी टीम बनी है देवदूत
पूरे विश्व में फैली कोरोना वायरस महामारी में कर्मवीरों की पूरी टीम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही देवदूतों से कम नही।
देश में लॉक डाउन के बाद से ही जय जननी जय भारत की कोरोना वारियर्स टीम पूरे नैनीताल (Nainital) में निःस्वार्थ सेवा भाव से लगी हुई है।

समाज सेवियों के आर्थिक सहयोग से गरीब जरूरतमंदों को राशन , सब्जी, भोजन, मास्क आदि लगातार उपलब्ध कराने के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन को सहयोग कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना उपलब्ध कराई जा रही है।
