अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण(corona infection) को लेकर निजी होटल और रिर्जाट भी प्रशासन ने किए अधिगृहित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

कोरोना(corona infection) को लेकर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए एहतियातन उठाया बड़ा कदम

यहां देखिए संबंधित वीडियो

अल्मोड़ा:31 मार्च— कोरोना महामारी(corona infection) से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी स्तर पर तैयारियों को और बढ़ा दिया है। इससे पहले 15 सरकारी गेस्ट हाउसों को अधिगृहित किया जा चुका था और अब इनके अलावा 7 निजी होटलों को भी अधिगृहित किया है।

इन सभी अधिगृहित होटलों ओर रिर्जाटों को जरूरत के अनुसार क्वरेंटाइन और आइसोलेसन सेंटर के रूप में तैयार किया जा सकता है।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों और जिलाधिकारी के निर्देशों पर अल्मोड़ा,रानीखेत, सल्ट व कसारदेवी में 7 निजी होटलों और रिर्जोटों को अधिगृहित किया है और जरूरत के अनुसार इनका उपयोग किया जाएगा।

इधर अल्मोड़ा के होटल व्यवसाई और होटल एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश बिष्ट ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से भी लगातार जरूरतमंदों को निशुल्क मदद दे रहे हैं। यदि प्रशासन कोई अन्य बड़ा निर्णय भी लेती है तो भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा।