गुड न्यूज : अल्मोड़ा में बियरशिवा स्कूल (BEERSHEBA SCHOOL )ने शुरू की डिजीटल क्लास

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बिय​रशिवा (BEERSHEBA SCHOOL )नेस्कूल ने डिजीटल क्लास शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस से हो रहे संक्रमण के बाद…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बिय​रशिवा (BEERSHEBA SCHOOL )नेस्कूल ने डिजीटल क्लास शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस से हो रहे संक्रमण के बाद फैल रही बीमारी के चलते 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के चलते स्कूल भी बंद चल रहे है। ऐेसे में पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने डिजीटल माध्यम से पढ़ाई कराने का फैसला लिया तांकि बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को ​कम किया जा सके।

स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे ने बताया कि यह डिजीटल क्लास नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों के लिये चलाई जा रही है। यह तैयारी करने से पहले स्कूल की ओर से अभिवावकों को डिजीटल क्लास के महत्व और इसे आपरेट करने के बारे में बताया गया।

श्रीमती पाण्डे ने बताया कि स्कूल के टैक्नोलोजी पार्टनर एक्सट्रा मार्क्स के सहयोग से य​ह एक्सट्रा क्लास चलाई जा रही है। बताया कि कि बच्चों को क्राफ्ट और आर्ट के बारे में जानकारी दी जा रही है वही छोटे बच्चों के लिये कहानी, कविता आदि के माध्यम से पढ़ाई की जा रही है।
उन्होने बताया कि कक्षा 10 और 12 वी के बच्चों के लिये स्कूल जल्द ही एक और एक्सट्रा क्लास लगाने की तैयारी की जा रही है।