इस निर्माणाधीन इकाई में फंसे 18 मजदूर(labour),प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने पहुंचाई मदद

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

rasad 1

अल्मोड़ा,28 मार्च(हिं.स) लॉकडाउन की सबसे अधिक मार गरीब और मजदूरों पर पड़ी है। अल्मोड़ा में निर्माणाधीन साइंस ​सिटी पार्क में काम करने वाले 18 मजदूर(labaur) अपने कार्यस्थल पर ही फंस गए।

इनके पास न तो राशन था और न ही पैसे। मजदूरों को ​सात मार्च को मजदूरी मिली थी जिसे इन्होंने घर भेज दिया। मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग इनके लिए मसीहा बनकर सामने आए।

और पुलिस की मदद से इन्हें रसद पहुंचाई। इन मजदूरों में 16 बिहार के और 2 मध्यप्रदेश के हैं।

मजदूरों का कहना था कि उनका ठेकदार भी यहां नहीं है। पिछले सात मार्च को उन्हें मजदूरी मिली थी जिसे उन्होंने घर भेज दिया और ​कल उनका रसद खत्म हो गई।

ऐसे में जब पुलिस प्रशासन का उन्हें फोन आया तो उन्होंने पूरी जानकारी से अवगत कराया इसके बाद प्रशासन ने उन्हें रशद उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि यहां काम ही नहीं है इसलिए उन्हें अब घर जाना है और प्रशासन से गुहार है कि उन्हें मदद पहुंचाई जाय

इस मौके पर चौकी इंचार्ज एनटीडी संतोष देवरानी, सभासद सौरव वर्मा, दीपक मेहता आदि मौजूद थे।

TAGGED: , ,