पदोन्नति में आरक्षण मुद्दे पर चितई गोलज्यू दरबार में पहुंचे जनरल ओबीसी कर्मी, मंदिर में लगाई जागर(jagar)

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read

सरकार की सदबुद्धि के लिए कर्मचारियों ने चितई मंदिर में लगाई जागर(jagar)

यहां देखें वीडियो

अल्मोड़ा: 11 मार्च- पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने बुधवार को चितई गोलज्यू मंदिर में जागर (jagar)लगाई|

puran chandra pandey
sohan singh majila

इस मौके पर कर्मचारियों ने डंगरियों के अवतरण करा सरकार की सदबुद्धि की कामना की और मांग की कि सरकार प्रमोशन में आरक्षण को खत्म कर न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करे|

puran singh kaira

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारियों नें सुबह चौघानपाटा में प्रदर्शन किया. बाद में डंगरियो और जगरियों के पहुंच जाने के बाद कर्मचारियों का जत्था चितई मंदिर को रवाना हुआ|

deep tewari
bhupal singh chilwal

चितई में देवडांगरों के अवतरण के बीच कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने के लिए सरकार को सदबुद्धि देने का आह्वान डांगरों के सम्मुख किया|
जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने इस प्रदर्शन की घोषणा पूर्व में ही की थी|

prakash elevctronics almora

इस अवसर पर दिगंबर दत्त फुलोरिया, धीरेन्द्र पाठक, विजय नेगी, निर्मल जोशी, भूपाल सिंह चिलवाल, मनोज लोहनी, पुष्कर सिंह भैसोड़ा सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी प्रदर्शन व जागर कार्यक्रम में शामिल थे| ऐलान किया कि अपनी इस मांग को लेकर वह आरपार का संघर्ष के लिए भी तैयार हैं|


आज की अध्यक्षता बलवंत सिंह अधिकारी ने की|जबकि संचालन पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने किया|


जागर आयोजन समति​ के संयोजक पुष्कर सिंह भैसोड़ा, कार्मिक एकता मंच के प्रदेश संयोजक रमेश पांडे, दिगंबर फुलोरिया, मंडलीय मंत्री राजकीय शिक्षक संघ कैलाश डोलिया, मुकेश जोशी, गोविंद मेहता, संजय सिंह, मोहम्मद हारुन, हूकुम सिंह, राजेंद्र राणा, गोपाल भोज, सुरेश नयाल, जसपाल बिष्ट, गोविंद अल्मियां, लक्ष्मण सिंह, अमित कुमार, भूपेंद्र सिंह मेहता, भगवती भाकुनी, जगजीवन बिष्ट, अमर सिंह, एनएस बिष्ट, निर्मल जोशी, नवीन जोशी, राजेंद्र सिंह भाकुनी, रेनू परिहार, पीएस गड़िया, यशवंत सिंह, उमेश सिंह, पूरन सिंह, रमेश चंद्र पांडे, विमला गोस्वामी, राजेंद्र बिष्ट, सचिन, विजय कुंजवाल, गोविंद सिंह अधिकारी, हेम सिंह भोज, उमेश चंद्र पांडे, दीपा पंत पांडे, गीता भाकुनी, शंकर सिंह, चंदन सिंह नयाल, केएस धौनी, जीवन जोशी, प्रतिभा, प्रदीप तिवारी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।


उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1