shishu-mandir

आवारा जानवरों(Stray animals) से परेशान नागरिकों ने पालिका दफ्तर में बांधे जानवर

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

पालिका सदस्यों की मौजूदगी में आवारा जानवरों (Stray animals)को लेकर पहुंचे लोग

यहां देखे संबंधित वीडियो

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा:04मार्च— अल्मोड़ा नगर में लगातार आवारा पशुओं से आम नागरिक को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हालत यह है कि आवारा जानवर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं और नाराज लोगों ने आज आवारा जानवरों को हांक कर पालिका दफ्तर में बांध कर प्रदर्शन किया.

Stray animals

बुधवार को नगरपालिका के सभासदों और नागरिकों ने आवारा पशुओं को नगरपालिका परिसर में बांध कर जोरदार प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि लंबे समय से नगर की मुख्य बाजार और सड़कों पर काफी संख्या में आवारा पशुओं से गंदगी के साथ सड़को पर जाम लग जा रहा है.

Stray animals

जिसको लेकर आम जनमानस परेसान है नगर पालिका से बारबर आवारा पशुओं के बारे में कहे जाने के बावजूद नगरपालिका प्रसासन इसको लेकर गम्भीर नहीं है.

must see here

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक एव ऐतिहासिक नगर के नाम से जाना जाता है जहाँ देश के कई स्थानों से पर्यटक यहाँ आते हैं इसके बावजूद नगरपालिका इस ज्वलंत समस्याओं की ओर अनदेखी कर रही है.

must see it

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अल्मोड़ा नगर में आवारा पशुओं से आम जनता परेसान है साथ ही शहर की सड़कों पर आए दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है.

जिसको लेकर उनके द्वारा कई बार नगरपालिका प्रशासन को इसकी सूचना लिखित दी गई इसके बाद भी नगरपालिका द्वारा कोई कार्यवाही नही की प्रदर्शन करने वालो में सभासद मनोज जोशी, सौरव वर्मा, अमित साह मोनू, पूर्व सभासद मुकेश नेगी,भैरव गोस्वामी सहित अनेक नागरिक मौजूद थे.

इस संबंध में पालिका के ईओ श्याम सुंदर दास ने कहा कि पालिका अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रही है बाजपुर पशु सदन में इस संबंध में लगातार बातचीत जारी है.कल से ही पहला चरण शुरु कर दिया जाएगा.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1